हल्द्वानी पहुंचे राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बहुउद्देशीय भवन में स्मार्ट कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया
हल्द्वानी : हल्द्वानी पहुंचे राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बहुउद्देशीय भवन में स्मार्ट कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बहुउद्देशीय भवन का निरीक्षण करते हुए कुमाऊं क्षेत्र के सीईओ ऑपरेशंस के साथ मीटिंग करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिसके पश्चात ऑपरेशन मुक्ति के तहत नैनीताल पुलिस द्वारा भिक्षा नहीं शिक्षा दो के नारे के साथ गरीब बच्चों का स्कूल में दाखिला कराए जाने वाले बच्चों से मुलाकात की और उनके कार्यक्रमों को भी देखा इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि स्मार्ट पुलिसिंग के चलते स्मार्ट कंट्रोल रूम का भी शुभारंभ किया गया है और अब पुलिस ने कैमरा बेस चालान भी शुरू कर दिए हैं।
इसके अलावा यातायात व्यवस्था और अपराध को रोकने के लिए शहर में कई नए कैमरे स्थापित किए गए हैं जिन की मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से हो सकेगी। साथ ही अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पर्यटक स्थलों में यातायात के बढ़ते दबाव को देखकर नई व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं।