सांसद रवि किशन की बेटी इशिता बनेंगी सेना का हिस्सा, ‘अन्निवीर’ बनकर पिता का नाम किया रोशन

0 79

VN News:आपने अक्सर नेता के बच्चों को नेता, डॉक्टर के बच्चों को डॉक्टर और एक्टर के बच्चों को एक्टर बनते देखा होगा. खासकर राजनीति और बॉलिबुड में परिवारवाद की खबरें आय दिन सुनने को मिलती हैं. लेकिन इससे अलग हटकर भोजपुरी सुपरस्टार व गोरखपुर सांसद रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला ने अपने पिता का सिर गर्व से ऊंचा किया है. इशिता ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर की परीक्षा पास की है. अब वह भारतीय सेना का हिस्सा बनेंगी.

Advertisement ( विज्ञापन )

बेटी का सेना में चयन होने पर सांसद रवि किशन भी खूब गदगद हैं. उन्होंने बेटी के सेना में चयन होने पर खुशी जाहिर की है. रविकिशन और उनकी बेटी इशिता शुक्ला की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस फोटो में इशिका एनसीसी की वर्दी पहने दिख रही हैं.

 

गौरतलब है कि रवि किशन ने सोशल मीडिया पर एक पह पहले ही लिखा था कि उनकी बेटी का सपना सेना में जाना है. रवि ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, “मेरी बिटिया ईशिता शुक्ला ,आज सुबह बोली पापा मुझे भी अग्निपथ योजना के तरह सेना में जाना है. मैंने कहा- जरूर जाओ बेटा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!