गाज़ियाबाद के थाना खोड़ा में क्लिनिक पर इलाज करवानी आई युवती को डॉक्टर ने नशीला दवाई खिलाकर उसके साथ बलात्कार किया युवती ने पूरी आप बीती पुलिस को बताई जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियो के खिलाफ मुकदद्मा दर्ज किया औऱ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
गिरफ्तार आरोपी साकिब खोड़ा में एक दुकान में अपना क्लिनिक चलाता हैं क्लिनिक पर एक युवती अपना इलाज करवाने आई युवती का आरोप हैं की डॉक्टर ने नशीली दवाई का इंजेक्शन लगाकर उसे बेहोश किया औऱ फिर उसके साथ बलात्कार किया पुलिस इस मामले में एक अन्य आरोपी की भी तलाश कर रही हैं