आम आदमी पार्टी के सांसद का बडा बयान- भाजपा को भारतीय झगड़ा पार्टी कहा -यह पार्टी नफरत की फैक्ट्री है यह झगड़ा कराने का काम करती है
रामपुर : आम आदमी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह आज रामपुर पहुंचे और आम आदमी पार्टी के जीते हुए चेयरमैन और सभासदों के साथ एक बैठक की 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की तो वही संजय सिंह भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसे संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी को भारतीय झगड़ा पार्टी के नाम से पुकारा का यह पार्टी झगड़ा कराती है नफरत की फैक्ट्री है
मोदी जी की अमेरिका यात्रा पर भी संजय सिंह ने चुटकी ली कहा मोदी जी मिस्र में जाकर मुसलमानों को गले लगाते हैं दुबई में जाकर शेखों को गले लगाते हैं मोदी जी हिंदुस्तान के मुसलमानों को भी गले लगाइए। वही भारतीय जनता पार्टी के घोषणापत्र पर भी संजय सिंह ने सवाल खड़े किए कहा घोषणा पत्र में जो भी वायदे किए कोई पूरा नहीं किया संजय सिंह ने कहा हम मांग करते हैं तो जो भी किसी पार्टी का घोषणा पत्र है वह चुनाव आयोग में पंजीकृत होना चाहिए टाइम बाउंड एफिडेविट लेना चाहिए कि यह मुद्दा कितने दिन में पूरा करेंगे उसके साथ साथ संजय सिंह ने आज उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती और बिजली के बड़े दाम को लेकर बत्ती गुल अभियान की शुरुआत की।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने प्रेस वार्ता कर कहा, देखिए मैं सारे मुद्दों पर बात करूंगा सबसे पहले आज रामपुर आने का मकसद था जो लोग हमारे चुनाव जीते थे या जो लोग चुनाव लड़े थे हार गए थे उन सब लोगों से आज यँहा मुलाकात हुई
आने वाले दिनों में गांव तक भूत तक वाडो तक एक मजबूत संगठन हम लोगों को बनाना है आज बहुत सारे पदाधिकारियों की घोषणा भी हम लोग करने जा रहे हैं रामपुर की जनता ने रामपुर शहर की सीट सना मामून को और कैमरी में हमारे अंसार भाई की पत्नी वहां से चुनाव जीती है यह बहुत बड़ी सफलता है आम आदमी पार्टी की उत्तर प्रदेश में आज जिस तरह की चुनौतियां है खास तौर पर बिजली कटौती और बिजली के बढ़े हुए दाम यह आम आदमी की जेब पर लूट की तरह है इसलिए आज से आम आदमी पार्टी बत्ती गुल अभियान शुरू कर रही है
जहां जहां बिजली कटौती है हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि अपना वीडियो बनाइए और सोशल मीडिया पर डालिए और जो बात योगी जी कहते हैं कि 24 घंटे शहरों में बिजली आएगी कहां बिजली आ रही है तो बिजली के सवाल पर हमारी लड़ाई है और 2 जुलाई को पूरे उत्तर प्रदेश में हम लोग लालटेन जुलूस निकालने जा रहे हैं एक बहुत ही खतरनाक तुगलकी फरमान मोदी जी का आया है कि रात की बिजली 20% प्रतिशत महंगी होगी तो यह कौन सी बात है मुझे तो समझ में नहीं आता कहां के विज्ञान से यह निकाला है आपने मोदी जी आप अपने दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए देश की करोड़ों की जनता की जेब काट रहे हैं आम आदमी पार्टी इसका सड़क से लेकर संसद तक विरोध करेगी।
मोदी जी के अमेरिका की यात्रा के सवाल पर संजय सिंह ने कहा, मैं तो कल बड़ा भावुक हो गया मोदी जी की फोटो देखकर मिस्र की मस्जिद में घूम रहे हैं और हिंदुस्तान में कपड़ा देखकर पहचान लेते हैं यह कैसा आपका चरित्र है हिंदुस्तान में तो आप भाषण देंगे कि हम कपड़ा देखकर पहचान लेते हैं और जब दुबई में जाएंगे तो शेखों को गले लगाएंगे मिस्र में जाएंगे तो मस्जिद में भी जाएंगे मौलानाओं को भी गले लगाएंगे अरे भैया हिंदुस्तान के मुसलमानों से भी प्यार कर लो यहां भी बहुत सारी अच्छी मस्जिदे बनी हुई है घूम लीजिए इतनी क्यों नफरत करते हो, तुम्हारे लोग यहां पर झगड़ा करने का काम करते है नफरत फैलाने का काम करते हैं मैं तो इसको भारतीय झगड़ा पार्टी मानता हूं झगड़ा कराने का काम यह लोग करते हैं और अमेरिका की यात्रा मिस्र की यात्रा भारत को क्या मिला क्या निकल कर आया उसका भी पता करने की जरूरत है और मोदी जी के जुर्म का अंत होगा उनके अन्याय और अत्याचार का अंत होगा उनकी पार्टी जो दुनिया की सबसे बड़ी नफरत की फैक्ट्री है उस पार्टी को धीरे-धीरे लोग पहचान चुके हैं।
उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था के सवाल पर संजय सिंह ने कहा देखिए कल मैं उन्नाव में था तो पत्रकार के ऊपर वहां गोली चली आपने देखा पिछले दिनों एक अपराधी को यह कहकर कि साहब अपराधी है उसको मार दिया कोर्ट के अंदर तो मैं यह पूछना चाहता हूं तो यह कोर्ट कचहरी बंद कर दो अगर आपको बंदूक की नोक पर ही सारा फैसला करना है तो कोर्ट कचहरी बंद कर दीजिए जिसको मन में आया गोली मारते रहिए यह ठीक बात नहीं है इस देश में कानून का राज है संविधान का राज है इसलिए जो लोगों के अधिकार हैं उस को कुचलने का काम मत कीजिए बाबा जी की जो सरकार है वह कहते हैं कि बुलडोजर की सरकार है तो इस बात को इस देश की जनता को समझना पड़ेगा यह जो झगड़ा पार्टी है इसका काम है झगड़ा करवाना हिंदू का मुसलमान से मुसलमानों का सिक्से मराठा का गैर मराठा से पहलवान का जवान से किसान का जवान से यह झगड़ा कराएंगे देखिए जितने वादे इन्होंने करें चाहे 2 करोड़ नोकरिया के हो महंगाई कम करने का हो काला धन लाने का हो 15 लाख देने का वायदा हो किसी वादे को पूरा नहीं किया।
मीडिया ने सवाल किया कि घोषणा पत्र पर कानून बनना चाहिए इस पर संजय सिंह ने कहा, सभी पार्टियों का घोषणा पत्र चुनाव आयोग में पंजीकृत होना चाहिए टाइम बाउंड एफिडेविट लेना चाहिए यह मुद्दा आप कितने दिन में पूरा करेंगे ऐसे थोड़ी है कुछ भी घोषणा कर दो जनता को बेवकूफ बनाकर आप वोट ले लो हम इस कानून का समर्थन करते हैं।