सितारगंज: बैकुंठपुर शक्ति फार्म के जंगल में 20 वर्षीय श्यामसुंदर बैद सन ऑफ स्वर्गीय गोविंद बैद की पेड़ पर लटकी मिली लाश सूचना पाते ही जंगलात एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए तब जाकर मृतक व्यक्ति का शव पेड़ से उतारा गया तो वहीं उपस्थित बैकुंठपुरग्राम प्रधान बिरंची बाईन ने बताया कि जंगल में झाड़ी काटने का काम हो रहा है जिसमें मजदूर झाड़ी काट रहे हैं
इसी समय किसी मजदूर की नजर लटके हुए शव पर पड़ी और हमने देखा यह लड़का बैकुंठपुर का ही रहने वाला है जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष है इसकी मृत्यु का कारण पता नहीं लग पाया है और उसके पिताजी का भी स्वर्गवास पहले ही हो चुका है अब क्या पता कि किन कारणों के चलते इस लड़के ने फांसी लगाई होगी अब तो पोस्टमार्टम के बाद ही पता लग पाएगा की मृत्यु का कारण क्या रहा होगा