भारी बारिश की चेतावनी , काशीपुर प्रशासन अलर्ट

0 43

काशीपुर :सूबे के पहाड़ों में हो रही बारिश के बाद अब प्रदेश के तराई क्षेत्र में भी मानसून के दस्तक दिए जाने पर प्रशानिक अमले ने अपनी कमर कस ली है जिससे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से जनहानि या बड़े नुकसान को बचाया जा सके। आपको बता दें कि बरसात के मौसम में हर साल काशीपुर की ढेला नदी और कोसी नदी अपने भयाभय रूप के चलते आसपास रिहाइश वजीर लोगों को भारी नुकसान पहुंचाती रही हैं इसी के मद्देनजर इस बार काशीपुर प्रशासनिक अमले ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे लोगों को नुकसान से बचाने के लिए ऐसे इलाको में 08 बाढ़ चौकिया और 02 राहत बचावकेंद्र बना कर अपने कर्मचारियों को तैनात किया है।

 

Advertisement ( विज्ञापन )

इस संबंध में जब उप जिलाधिकारी काशीपुर अभय प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसे इलाकों की लगातार मॉनिटरिंग करने के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को सचेत किया गया है जिससे ढेला नदी और कोसी नदी लोगों के लिए बरसात के सीजन में खतरा ना बन सके। इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि यदि जरूरत पड़ी तो मुनादी कर लोगों को खतरे वाले स्थान से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर भेजा जाएगा।

Advertisement ( विज्ञापन )

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!