लालकुऑं: नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा अपने आँचल उपभोक्ताओं के साथ ही देश विदेश से आ रहे पर्यटको को देखते हुए आँचल दुग्ध एंव दुग्ध उत्पाद दरो में कमी का निर्णय लिया है इसके साथ ही दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत नैनीताल जिले को 8 करोड़ 35 लाख की धनराशि एकमुश्त आंवटित किये जाने पर दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा और सीएम पुष्कर सिह धामी का आभार व्यक्त किया है।
जानकारी देते हुए नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि बाजार व उपभोक्ताओं के साथ साथ पर्यटन सीजन में अन्य प्रान्तो से आने वाले पर्यटक भी आंचल के स्वाद ले सके इस दृष्टि से हरेला पर्व से पूर्व 25 जून से आंचल दूध में 2 रुपये प्रति लीटर, घी में 40 रुपये प्रति लीटर, मक्खन में 50 रुपये प्रति किलोग्राम, दही में 17. 50 पैसा प्रति किलोग्राम की दरो में कमी का निर्णय लिया है।