फर्रुखाबाद : भाजपा के महाजनसम्पर्क अभियान ‘9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण’ की जनसभा को सम्बोधित करनें उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में आए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सपा , बसपा कांग्रेस पर जमकर हमला बोला | उन्होंने कहाकि सभी विरोध दल मिलकर नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनने से रोंकना चाहते हैं | लेकिन इस बार पहले से अधिक कमल खिलेगा और मोदी तीसरी बार पीएम बननें जा रहें है | बता दें कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का झमाझम बारिश में उनका भाषण हुआ |
वीओ – उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद के कादरी गेट थाना क्षेत्र में एशिया की सबसे बड़ी सातनपुर आलू मंडी में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करनें पंहुचे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या नें कहा कि सांसद मुकेश राजपूत नें जिले में काफी विकास कार्य कार्य कराया है | सांसद मुकेश राजपूत के विकास कार्यों पर उन्होंने कहा कि अभी तो यह झांकी है, पूरी पिक्चर अभी बांकी है |
उन्होनें कहा की 2014 में जनता नें सपाईयों से लड़ाई लडकर साईकिल को पंचर कर दिया । अब 2024 में भी जनता मोदी को ही पीएम बनाने का मन बना चुकी चुकी है | उन्होंने कहा कि मूसलाधार बारिश के बाद विपरित हालात में भी जनसभा में भीड़ उमड़ी यह इस बात का प्रमाण है कि जनता क्या चाहती है | साथ ही उन्होंने कहा की इस बार बीजेपी यूपी की सभी 80 लोक सभा सीटें जीतनें जा रही है | वहीं देश में 350 सीटें लोकसभा की बीजेपी जीतेंगी |
विरोधियों पर बोला हमला
उन्होंने महागठबंधन कर रहे विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि गठबंधन करनें वाले अपने दलों की गिनती तो कर लेंगे । लेकिन बीजेपी के वोटों की गिनती नही कर पायेंगे | सारे विरोधी दल मिलकर मोदी को पीएम बनने से रोंकना चाहते हैं | और दूसरी तरफ पूरे देश में कमल खिल रहा है | पीएम मोदी नें गरीब के घर में बिजली, गैस और आवास दिये हैं | जिससे आम जनता को सम्मान मिला है |
कार्यकर्ताओं को दी नसीहत, कहाकि बूथ पर ध्यान दें कार्यकर्ता
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य नें मंच से कहा कि आगामी 2024 का लोकसंभा चुनाव सिर पर है | जिसको जीतनें के लिये पार्टी के सभी लोगों को लगना होगा | चुनाव सरकार नही लड़ती बल्कि चुनाव कार्यकर्ता लड़ता है और कार्यकर्ता ही सरकार बनाता हैं | लिहाजा सभी पदाधिकारी अपने-अपने बूथ को मजबूत रखें |
लोक सभा चुनाव में रायबरेली की सीट भी हारेगी कांग्रेस
उन्होंने मंच से कांग्रेस पर हमला बोला | उन्होंने कहा की पिछले चुनाव में कांग्रेस के पास केबल राय बरेली की सीट की बची थी लेकिन इस बार के लोक सभा चुनाव में वह सीट भी बीजेपी के खाते में जानें वाली है |
अखिलेश नें सत्ता में दलितों का किया दमन
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य नें सपा सुप्रीमों व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी जुबानी तीर चलाये | उन्होंने कहा कि जब अखिलेश सीएम थे तो उन्होंने दलितों का दमन किया | इसके साथ ही उन्होंने केबल तुष्टीकरण की राजनीति की | गुंडागर्दी को बढ़ावा दिया | लेकिन योगी सरकार नें गुंडागर्दी को समाप्त किया है |
कमल पर बैठकर आती लक्ष्मी
उन्होंने विरोधियों पर हमला बोला और कहा कि लक्ष्मी जी कमल पर ही बैठकर आतीं है | लेकिन साइकिल, हाथी या पंजे पर बैठकर नहीं आतीं | जिस जिस को अपने घर में लक्ष्मी को लाना है वह कमल पर ध्यान दें |
कार्यक्रम की समाप्ति पर पंहुचे प्रभारी, कैबिनेट मंत्री
जनपद के प्रभारी मंत्री योगेन्द्र उपाध्यय सातनपुर आलू मंडी पर बीजेपी के कार्यक्रम में अंत में पंहुचे | जिसके चलते डिप्टी सीएम के उद्वोधन के बाद उनका भाषण कराया | लेकिन तब तक भीड़ आधे से अधिक जा चुकी थी |
बारिश में भीगते रहे लोग
दरअसल जनसभा का आयोजन आलू मंडी के टीन सेड में किया गया था | लिहाजा भीड़ अधिक होंने से टीन सेड के बाहर लोग खड़े थे जो बारिश में भीगते हुए भाषण सुनते रहे |
डिप्टी सीएम के काफिले में चल रही पुलिस की गाड़ी नाले में घुसी
बता दें कि डिप्टी सीएम केशव फिल्म चल रही पुलिस की गाड़ी की सातनपुर आलू मंडी में जनसभा स्थल के पीछे में नाले में अगले दोनों पहिया चले गए इसके बाद डिप्टी सीएम का काफिला उक्त गाड़ी को छोड़कर चला गया वहीं करीब 1 घंटे की जद्दोजहद के बाद ट्रेन से गाड़ी को नाले से खिंचवाया गया ।
फतेहगढ़ पुलिस लाइन ग्राउंड पर हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया