आजमगढ भीषण गर्मी और हीटवेव के समय पूरे जिले के स्वास्थ्य केन्द्रो में तैयारियों को दावा करने वाले स्वास्थ्य विभाग की पोल जिले महिला अस्पताल में ही खुल रही है। भीषण गर्मी व अस्पताल में अव्यवस्था के चलते मरीज गर्मी से बिलबिला रहे। हालत यह है कि मरीज घरों से फर्राटा पंखा लेकर अस्पताल में पहुंचे। मरीजों का आरोप है भर्ती सभी बच्चे इन्फेक्शन का शिकार हो गए है
ये तस्वीरें जिला महिला अस्पताल की है। भीषण गर्मी में मरीज घरों इक्टेंशन तार, बोर्ड व पंखा लेकर पहुंचे। वार्डो में पंखे जरूर लगे हुए दो से तीन बेड में एक पंखा इस भीषण गर्मी में काम नहीं कर रहा है।
पूरे वार्ड में एक कूलर लगा है लेकिन बिना पानी के वह लू फेक रहा है। एक-दो बेडो पर पंखे नहीं है। जिससे लोग हाथ पंखा झल कर इस भीषण गर्मी में अपना जैसे-तैस बचाव कर रहे हे। मरीजों के तीमादारों का कहना है महिला अस्पताल की पूरी व्यवस्था ही चौपट है। डाक्टर देखने के लिए नहीं पहुंच रहे। पीने का पानी 48 घंटे बाद मिल रहा है तो वही गर्मी से लोग बेहाल है शिकायत करते रहिए लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है। कूलर और पंखा होने के बावजूद भी इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को गर्मी से तड़पना पड़ रहा है।