ये तो गजब हो गया: देश के प्रधानमंत्री का नाम नहीं बता सका दूल्हा, तो उसके बाद…..

0 77

गाजीपुर :शादियों के इस सीजन में अजब-गजब की खबरें सामने आ रही हैं। यूपी के गाजीपुर में हैरान करने वाली घटना घटी। दूल्हा प्रधानमंत्री का नाम नहीं बता पाया तो भड़की  दुल्हन ने उसके साथ शादी मानने से इनकार कर दिया।बीते 11 जून को थाना  में शादी की रस्म के दौरान एक साली दूल्हे से देश के प्रधानमंत्री का नाम पूछ लिया. लेकिन दूल्हा नहीं बता पाया. इसके बाद दुल्हन की सहेलियों ने और भी सवाल किए, लेकिन दूल्हा जवाब नहीं दे सका. इससे हैरान दुल्हन ने दूल्हे को मंदबुद्धि मानकर नकार दिया. बाद में घरातियों के दबाव में दूल्हे के छोटे भाई से दुल्हन की शादी करा दी गई और विदाई कराकर बारातियों के साथ दुल्हन ससुराल चली आई.

 

Advertisement ( विज्ञापन )

लड़के के पिता राम अवतार का आरोप है कि लड़की पक्ष के लोगों ने बड़े लड़के शिव शंकर को हाफ माइंड बताकर असलहे के दम पर छोटे लड़के अनंत से शादी करा दी. जबकि छोटे पुत्र अनंत की उम्र भी अभी कम है. जिसके बाद भी वे लोग शादी को मान्यता देते हुए बहू को लेकर घर आ गए. दूल्हे के पिता का आरोप है कि बीते शनिवार को लड़की पक्ष के लोग घर आकर बहू को जबरदस्ती ले जाने लगे. जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. दोनों पक्षों को सैदपुर थाना बुलाया गया.

Advertisement ( विज्ञापन )

 

अब मामले का निस्तारण कराने की कोशिश थानाध्यक्ष की ओर से की गई है. पुलिस का कहना अब इस पर थानाध्यक्ष वंदना सिंह का कहना है कि किसी की तरफ से कोई शिकायती पत्र नहीं मिला था. लड़की पक्ष की शिकायत पर 112 नंबर लड़के को • आई थी. फिर दोनों पक्ष आपस में बातचीत कर मामला सुलझा लिया और लड़के को छोड़ दिया गया है. अब गाजीपुर में इस शादी को लेकर खूब चर्चाएं हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!