देहरादून:जून का महीना शुरू होते ही जहां पेड़ों पर लीची का फल पक कर तैयार हो जाता है, तो वही देहरादून की लीची अपनी एक खास अलग पहचान रखती है लीची का सीजन शुरू होते ही देहरादून की लीची बाजार में अपनी रौनक बिखेरने लगी है। हालांकि इस बार मौसम में तेजी होने के कारण लीची को नुकसान भी हुआ है लेकिन देहरादून की खास लीची लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।
जहां जून में लीची पेड़ो में पक कर तैयार हो जाती है, तो वहीं जून माह में भारी संख्या में पर्यटक भी उत्तराखंड आते हैं देहरादून आने वाले मेहमान चाहे पर्यटक के रूप में पहुंचे या फिर किसी रिश्तेदार के घर गर्मियों की छुट्टियां बिताने लेकिन देहरादून की लीची का स्वास्थ्य लिए बिना वापस नहीं लौटना चाहते देहरादून की रोज़ सेंटेड, कलकतिया, शाही और बेदाना किस्मों की लीची ने बाजार में अपनी रंगत भीखेरनी शुरू कर दी है हर वर्ष लीची के बाग खरीदने वाले जुल्फकार बताते हैं कि देहरादून की लीची की डिमांड काफी अधिक है देहरादून के साथ ही बाहर भी इसकी डिमांड होती है अभी लीची में कुछ खटास है क्योंकि अभी फसल की शुरुआत है कुछ दिनों बाद लीची बेतहाशा मीठी हो जाएगी ।