वाराणसी; BJP की टिफिन बैठक में पहुंचे सीएम योगी को सुनकर पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश हाई दिखा. सीएम योगी ने टिफिन बैठक में मौजूद पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते मोदी सरकार द्वारा 9 वर्षों में किए गए कार्यों को गिनाए. सीएम ने कहा कि भारत दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था है. आज भारत तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. सीएम ने कहा कि आज भारत को वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिली है. मोदी सरकार बनने के बाद आतंकवाद, अलगाववाद समाप्त हो चुका है.
सीएम योगी ने गिनाए केंद्र के 9 वर्षों के कार्य
सीएम यो0गी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी सरकार द्वारा पिछले 9 सालों में किए गए कार्यों को गिनाया. सीएम ने कहा कि देश में नए एयरपोर्ट व एम्स का निर्माण हुआ है. आज देश में प्रतिदिन 37 किमी हाईवे बनाए जा रहे हैं. पहले देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं थीं, आज हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं.
80 करोड़ लोगों को मिल रहा फ्री राशन
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार ने देशवासियों को फ्री कोरोना वैक्सीन लगाई है. 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन मिला रहा है. आज आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों का फ्री में इलाज हो रहा है. अब एक नए भारत का निर्माण हो रहा है. गरीब कल्याण की अनेकों योजनाएं चल रही हैं.
अयोध्या- काशी का हो रहा विकास- सीएम योगी
सीएम ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. वहीं, देश-विदेश से लोग काशी घूमने आ रहे हैं. काशी आज आकर्षण का केंद्र बन चुकी है. काशी की पुरानी प्रतिष्ठा आज वापस हुई है. उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार ने अयोध्या और काशी के विकास के लिए अनेक कार्य किए हैं.
बीमारू से विकसित राज्य बना यूपी- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को पहले बीमारू राज्य कहा जाता था. पिछले 6 सालों से प्रदेश में विकास के अनेक कार्य हो रहे हैं. आज उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज है. हमारी सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रही है.