रामपुर: रामपुर के भोट थाना क्षेत्र से विवाहिता से गैंगरेप और उसकी बहन से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है पीड़ित युवती की मां द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पड़ोस के 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया भोट थाना क्षेत्र में आज एक मुकदमा पंजीकृत हुआ है गैंगरेप का जिसमें महिला ने आरोप लगाया है कि 29/30 की रात को वह घर से बाहर थी और उसके घर पर एक विवाहित लड़की और एक कुंवारी लड़की रुकी हुई थी पड़ोसी चार लोगों ने उसकी विवाहित लड़की के साथ गैंगरेप किया और कुंवारी बैठी है उसके साथ छेड़छाड़ की तो इनका मुकदमा लिख लिया गया है मेडिकल करा दिया गया है कल 164 के बयान करा दिए जाएंगे अभी मामला यह संदिग्ध नजर आ रहा है इसलिए कि 29 तारीख को इसी महिला के मोहल्ले के तमाम लोग कलेक्ट्रेट पर आए थे और उन्होंने ज्ञापन दिया था
यह महिला वेश्यावृत्ति कराती है और मोहल्ले का माहौल खराब कर रखा है बच्चे बिगड़ रहे हैं उनका ज्ञापन और यह सब प्राप्त हुआ था उसकी जांच भी की गई थी और 30 तारीख के अखबार में उनका ज्ञापन और जो लोग ज्ञापन देने गए तो उनका फोटो भी छपा था लग रहा है कि बाद में इस तरह की घटना हुआ है लेकिन क्योंकि आरोप गंभीर हैं इस पर गंभीरता से विवेचना की जा रही है और गुण दोष के आधार पर कार्रवाई की जाएगी इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ गैंग रेप का मुकदमा पंजीकृत हुआ है
वही महिला द्वारा धर्म परिवर्तन कराने के आरोप पर अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया मौके पर जाकर यह देखा कि जहां पर यह महिला रह रही है वह अपने आपको हिंदू बता रही है यह पूरा मोहल्ला मुसलमानों का है एक ही घर इसका है उन लोगों ने बताया कि यह जिस पुरुष के साथ आई थी वह मुसलमान था और रामपुर का रहने वाला है और इसने अपने आपको बुर्का पहन कर आई थी मुसलमान बताया था और जो इसका बेटा है जो है राजा बताया जा रहा है कि उसी मुस्लिम युवक से निकाह के बाद पैदा हुआ था राजा का खतना भी हुआ था तो धर्म परिवर्तन की बात भी संदिग्ध है इसके पहले पति लाखन की डेढ़ साल पहले मृत्यु हुई है और जो मुस्लिम पति है इसका वह यही रहता है इसके साथ और भी इस मामले में जांच की जाएगी कि क्या मामला है। प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि जो 29 तारीख को लोगों ने आकर ज्ञापन दिया था इसके विरोध में कि यह माहौल खराब कर रही है तो उसके प्रतिउत्तर में इसने इस तरह की बात कही है अभी प्रथम दृष्टया यही बात है अभी गहराई से इसकी विवेचना की जा रही है।