बड़ी लापरवाही :खराब पड़ी लिफ्ट से गिरकर युवक की मौत

0 36

दिल्ली रोड स्तिथ जीएनजी माल में माल मैनेजमेंट की उदासीनता के कारण एक युवक की मौत…

 

Advertisement ( विज्ञापन )

खराब पड़ी लिफ्ट से गिरकर युवक की मौत

 

खराब पड़ी लिफ्ट के गेट पर नही लगा हुआ था कोई साइन बोर्ड

 

सहारनपुर  के थाना सदर बाजार क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित जीएनजी मॉल प्रशासन की लापरवाही से खराब लिफ्ट से गिरकर एक युवक अमन कुमार निवासी मोहम्मदपुर बहलोलपुर थाना रामपुर मनिहारान की मौत हो गयी। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि खराब लिफ्ट के बाहर मॉल प्रशासन द्वारा कोई भी साइन बोर्ड नहीं लगाया हुआ था, जिसे चालू लिफ्ट समझकर युवक ने दरवाजा खोल दिया और लगभग 60 फुट नीचे गिर कर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस बारे में अगर मॉल प्रशासन से जानकारी लेनी चाही तो वह मीडिया से बचते हुए नजर आए और म्रतक के परिजन कार्यवाही पर अड़े हुए है ।

 

घटना कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया

वही परिजनो ने मोल मालिक के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!