सिंगर कैलाश खेर ने की मंच बदतमीजी, ‘खेलो इंडिया’ का उठाया मजाक, लखनऊ वालों को कहा भला बुरा

0 67

लखनऊ: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खेर ने मंच बदतमीजी की। लखनऊ में आयोजित खेलो इंडिया कार्यक्रम में माइक पकड़कर खेर अचानक सबको भला बुरा कहने लगे। लखनऊ वालों को खेर तमीज सीखने को कह रहे हैं। उनके इस आचरण पर लखनऊ के लोगों में रोष है। सुरक्षा की वजह से कुछ असुविधा का खेर ने तमाशा बनाया और लखनऊ वालों को अपमानित करने का प्रयास किया। खेर ने खेलो इंडिया का भी उपहास उड़ाया। ऐसे अहंकारी गायक पर यूपी सरकार क्या रोक लगाएगी? यह विष सोचनीय है।

 

 

Advertisement ( विज्ञापन )

बता दें कि 25 मई की शाम को खलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन लखनऊ की बीबीडी यूनिवर्सिटी में होना था. इस उद्घाटन समारोह में गायक कैलाश खेर परफार्म करना था. सिंगर कैलाश खेर ने लखनऊ के बीबीडी में प्रोग्राम के दौरान आयोजकों को जमकर लताड़ लगा दी। कैलाश खेर ने तीखे अंदाज में कहा, ‘होशियारी दिखा रहे हो, तमीज सीखो एक घंटा हमको इंतजार कराया, क्या है यह खेलो इंडिया? ऐसे होता है काम तो आता नहीं।’ उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया तब है, जब हम खुश होंगे, घरवाले खुश होंगे तो बाहर वाले खुश होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!