हल्द्वानी:नैनीताल जिले की नवनियुक्त जिलाधिकारी आईएएस वंदना चौहान ने आज हल्द्वानी में प्रेसवार्ता करते हुए नैनीताल जिले में अपनी प्राथमिकताए गिनाई। उन्होंने कहा कि जिले में यातायात, शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं को फ्लोर पर उतारना उनकी प्राथमिकता रहेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि नैनीताल जिला भौगोलिक रूप से काफी बड़ा भी है तो ऐसे में कोशिश रहेगी कि वे सभी शहरों में संतुलित होकर समय दें।
आईएएस वंदना चौहान इससे पहले नैनीताल में एसडीएम रह चुकी हैं तो उन्होंने कहा कि नैनीताल नगर की परिस्थितियों से वे वाकिफ है। हल्द्वानी समेत जिले की सड़कों को सुधारने का काम किया जाएगा ताकि पर्यटक अपने साथ नैनीताल जिला भ्रमण का सुगम अनुभव लेकर लौटे। जाम की समस्याओं को लेकर उन्होंने कहा कि बाईपास और वन वे मार्ग जैसे विकल्पों पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसा करने वालों पर एक्शन जरुर लिया जाएगा ।