उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में नगर निकाय चुनाव के बाद एआईएमआईएम के काठ नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रहे जुल्फिकार के घर पर हमला किया गया है,हमले में कांठ में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रहे जुल्फिकार ठेकेदार की मां गम्भीर घायल हुई है,पुलिस के द्वारा इस घटना में दोनों पक्षों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया गया
है,लेकिन आईएमआईएम नेता के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई राजनीतिक पार्टी के ऊपर गंभीर आरोप लगाए गए हैं जुल्फिकार ठेकेदार का कहना है कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और कमाल अख्तर द्वारा मिलीभगत करके उनके घर पर सपा के गुंडे भेज कर उन पर हमला कराया गया जुल्फिकार अहमद ने बताया कि उन्होंने चुनाव में दूसरा स्थान प्राप्त किया और एम आई एम लगातार आगे बढ़ रही है जिसकी वजह से सपा के प्रत्याशी द्वारा एम आई एम के प्रत्याशी शिल्पकार ठेकेदार पर हमला कराया गया।