पुरानी रंजिश में बाइक सवारों ने युवक के मारी गोली, हालत गंभीर, घायल युवक जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर
फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद के थाना कमालगंज क्षेत्र में गांव सदरियापुर के पास बहन के घर जा रहे युवक को रास्ते में रोककर पुरानी रंजिश में बाइक सवारों ने देर रात गोली मार दी । गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लोहिया से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। युवक ने प्रेम प्रसंग में 2 नामजद भाइयों व एक अज्ञात पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है ।
जानकारी के अनुसार जनपद कन्नौज की कोतवाली गुरसहायगंज क्षेत्र के गांव फकरपुर निवासी योगेंद्र कुमार पुत्र अहिवरन उम्र 35 वर्ष शुक्रवार शाम अपनी बहन सोनी देवी को मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला बीच स्थित ससुराल में छोड़ने आया था । देर रात योगेंद्र बाइक से कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव सिंगरापुर निवासी बहन बबीता के घर जा रहा था । रात करीब 10:00 बजे रास्ते में गांव सदरियापुर के पास तीन बाइक सवारों ने उसकी बाइक रोक ली । एक युवक ने तमंचा निकालकर योगेंद्र के गोली मार दी और सभी मौके से फरार हो गए । कोख में गोली लगने से वह सड़क पर ही गिर गया । राहगीरों ने योगेंद्र को लहूलुहान अवस्था में पड़ा देख 108 एंबुलेंस से सीएचसी कमालगंज पहुंचाया ।
जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया । गंभीर रूप से घायल युवक को डॉ राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल फर्रुखाबाद में 108 एंबुलेंस की सहायता से भर्ती कराया गया । जहां ईएमओ ड्यूटी पर तैनात डॉ अरविंद कनौजिया ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक योगेंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया । वहीं घटना की जानकारी मिलने पर सीओ अमृतपुर रवींद्रनाथ राय ने पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल लोहिया की इमरजेंसी में पहुंचकर घायल युवक से घटना के संबंध में जानकारी ली ।
मामले पर घायल युवक योगेंद्र पुत्र अहिवरन ने बताया की जनपद कन्नौज की कोतवाली गुरसहायगंज क्षेत्र के गांव नौसारा निवासी योगेंद्र और ज्ञानेंद्र से उसकी पुरानी रंजिश है और इन लोगों से प्रेम प्रसंग को लेकर सन 2021 में झगड़ा हुआ था । उसी रंजिश में घायल युवक योगेंद्र पुत्र अहिवरन ने दोनों नामजद भाइयों योगेंद्र और ज्ञानेंद्र भाई समेंत एक अज्ञात पर गोली मारने का आरोप लगाया है ।
मामले में क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रविंद्र नाथ राय जारी किए बयान में बताया कि युवक को जिला अस्पताल लोहिया से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है । मामले में जांच की जा रही है । जांच के आधार पर आगे की अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । लेकिन रात में सीओ अमृतपुर रविंद्र नाथ राय के जिला अस्पताल में मौजूद के दौरान मीडिया कर्मियों ने उनका वर्जन लेना चाहा तो उन्होंने वर्जन नहीं दिया और उसके बाद आज सुबह अपना वर्जन पुलिस ग्रुप पर भेजा है ।