हरदोई के साण्डी थाना क्षेत्र के ग्राम मुरौली कठेरियान में तेंदुए के हमले से 12 लोग घायल हो गए, 10 घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साण्डी व बिलग्राम मे इलाज चल रहा है वहीं 2 गंभीर घायलों को हरदोई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और पुलिस व वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में कांबिंग कर रही है।
हरदोई के साण्डी में गर्रा नदी की कछार से निकल कर एक तेंदुआ आबादी में पहुंच गया,, और ग्राम मुरौली कठेरियान में तेंदुए ने 3 महिलाओं समेत 12 लोगों पर हमला कर घायल कर दिया,, सभी घायलों को सीएचसी साण्डी व बिलग्राम में भर्ती कराया गया,, जहां से 2 गंभीर घायलों को हरदोई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
घटनास्थल पर पुलिस व वन विभाग टीम कांबिंग कर रही है।