सहारनपुर के थाना सदर बाजार के सब्जी मंडी खलासी लाइन में उर्मिला ज्वेलर्स की दुकान से चोरो ने सोने ,चांदी ,केस से भरा बैग चोर चुरा ले गये
पूरी घटना सीसी टीवी में कैद हो गई जहा दिन दहाड़े चोरी की घटना से क्षेत्र में सनसनी तो फेल ही गई है साथ ही पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की पोल भी खोल दी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस सी,सी,टीवी फुटेज लेकर चोरों की तलाश में जुट गई है अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या पुलिस सराफा की दुकान से हुए चोरी में शामिल चोरों को और चोरी का माल भी बरामद कर पाती है या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा
घटना से लगता है कि तीनों चोर पहले से ही दुकान की रैकिंग कर रहे थे और उसका इंतजार कर रहे थे कि कब वह दुकान से बाहर निकले उसका बैग उड़ा ले जाए बड़ी होशियारी से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है
सराफ दुकानदार द्वारा विनीत वर्मा ने जानकारी देते हुवे बताया की
घटना सुबह 10 ओर 11 बजे के आसपास की है जब वह दुकान खोलने के बाद सफाई के लिए पानी लेने 20 मीटर दूरी पर गया इसी बीच तीनो चोरो में से एक चोर जो सीसी टीवी में दुकान के सामने पुल के नीचे खड़ा दिखाई दे रहा है मे्रे दुकान से निकलते ही दुकान में जा पहुचा चन्द सेकंड में बेग लेकर फरार हो गया
शातिर चोरो ने सोने चांदी आभूषणों व रुपयों से भरा बैग चोरी कर कर लिया है जिसमे लाखो रुपये के आभूषण ओर कुछ कैस भी बरामद था