गदरपुर:उधम सिंह नगर में दो सगी बहिनों के बीच रोड पर ऐसा हाई प्रोफाइल ड्रामा समाने आया है जो कि अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दो सगी बहिनों ने ऐसी महाभारत हुई कि रोड पर जाम लग गया। दोनों बहिन एक दूसरे पर लाते घुसे और एक दूसरे के बाल पकड़ कर लड़ रही थी कि मानो जैसे कोई wwf की फाइट चल रही है। सडक पर आने जाने वालों में से किसी रहागीर ने ये वीडियो बना ली और वायरल कर दी। दो सगी बहिनों का ये मामला थाने तक जा पहुंचा बाद में दोनों बिना तहरीर दिए घर बापस चली गयी।
#उधमसिंहनगर: यहां दो बहनों में छिड़ी जंग, जमकर बरसाए थप्पड़; वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पढ़े पूरी खबर –https://t.co/zedUfRDU7W#Uttarakhand @udhamsinghnagr @udhamsinghnagarpolice @uttrakhandpolice pic.twitter.com/6SHGa7Eila
Advertisement ( विज्ञापन )— VN News (@vnnewslive) May 7, 2023
आपको बता दें कि उधम सिंह नगर के गदरपुर मंडी गेट परिसर के सामने टुकटुक में बैठी हुई दो महिलाओं में लड़ाई हो गई और इन सब का किसी ने वीडियो बना लिया जोकि गदरपुर क्षेत्र में जम कर वायरल हो रहा है। दरअसल सारा मामला दो सगी बहनों की आपसी घरेलू विवाद का था जिस पर मारपीट के बाद यह महिलाएं लड़ते झगड़ते गदरपुर थाना परिसर पहुंची और वहां पर जब पुलिस ने कार्यवाही की बात कहकर तहरीर मंगवाई तो इन बहनों ने आपस में समझौता कर लिया और गदरपुर पुलिस को किसी भी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी जिस पर गदरपुर पुलिस ने शांति भंग में कार्रवाई करने की चेतावनी दी और इस तरह सड़क पर लड़ने से मना किया। जिस पर दोनो
पुलिस क्षेत्राधिकारी बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि थानाध्यक्ष के पास यह महिलाएं पहुंची थी उससे पूर्व इनका वीडियो वायरल हो रहा है और इन महिलाओं का आपसी राजीनामा हो जाने के बाद पुलिस ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है इन महिलाओं को थानाध्यक्ष द्वारा चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था