आगरा के बाह क्षेत्र के दोदापुरा की मढै़या गांव में शनिवार की दोपहर घरेलू कलह से क्षुब्ध होकर मां-बेटी ने जान देने के लिए जहर खा लिया। दोनों को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया गया। यहां से दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद एसएन आगरा भेज दिया गया।
- ये है मामला
गांव के भूरी सिंह की पत्नी ऊषा देवी शनिवार को बेटी मिथिलेश के साथ खाते से रुपये निकालने के बहाने घर से बाह के लिए निकली थी। दोनों ने बाह की एक दुकान से 80 रुपये कीमत की कीटनाशक दवा खरीदी। बाह से फरैरा पहुंचकर घर के रास्ते पर दोनों ने कीटनाशक खा लिया। मुंह से झाग निकलने के साथ बेहोश हुई मां-बेटी रास्ते के किनारे पर पड़ी मिली। जानकारी पर पहुंचे परिजन दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।