डेरी निदेशक ने घटते दुग्ध उपार्जन को लेकर किया अधिकारियों के साथ मंथन, राज्य के 13 जिलों के अधिकारी रहे मौजूद
लालकुआँ: उत्तराखंड डेरी प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में दुग्ध उपार्जन बढाये जाने को लेकर डेरी विकास विभाग के निदेशक संजय कुमार खेतवाल द्वारा राज्य के सभी 13 जिलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की ।
बैठक में राज्य सरकार द्वारा दुग्ध विकास के माध्यम से विभिन्न योजनाए चलाई जा रही है जिनमें दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना, पशु पोषण सर्वधन योजना, भूसे की कमी को दृष्टिगत रखते हुए भूसे में निर्धारित दरो के अतिरिक्त 50 प्रतिशत का अनुदान दिये जाने सहित इसके अतिरिक्त साइलेज व मिनरल मिक्सर में भी अनुदान दिया जा रहा है जो अनुदान दुग्ध उत्पादको को डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खातो में भेजा जा रहा है। निदेशक डेरी विकास संजय कुमार ने बैठक में उपस्थित सभी यूनिट प्रभारियो व जनपदीय सहायक निदेशक डेरी को आगामी वर्ष में लक्ष्यो के सापेक्ष दुग्ध उर्पाजन में वृद्धि किये जाने हेतु कार्ययोजना बनाकर कार्य किये जाने के निर्देश जारी किये गये ताकि लक्ष्यो को हासिल किया जा सके।
समीक्षा बैठक में कई दुग्ध संघ यूनिट हेडो को कड़ी फटकार लगाते हुए एक माह के अंतराल में निर्धारित लक्ष्यो के सापेक्ष उपलब्धि हासिल किये जाने को लेकर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये ।