भारतीय कुश्ती महासंघ प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह की बढ़ी मुश्किलें, महिला पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को करेगा सुनवाई
दिल्ली:भारतीय कुश्ती महासंघ प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरने पर बैठी महिला पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा. महिला पहलवानों ने भाजपा सांसद और डब्ल्यूएफ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई थी. पहलवान विनेश फोगाट समेत 7 महिला पहलवानों ने 21 अप्रैल को कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दी थी, लेकिन इसके आधार पर एक्शन नहीं लिया गया.
मामले की पैरवी कर रहे वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि याचिका देने वालों में एक नाबालिग पहलवान भी शामिल उनका भी शोषण किया गया. इसके बाद जंतर-मंतर पर बैठी महिला पहलवानों के धरने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से शुक्रवार तक जवाब मांगा. सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले अंतर्राष्ट्रीय पहलवानों की ओर से लगाए गए यौन उत्पीड़न आरोप गंभीर हैं.