कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने फायर हाइड्रेंट का किया निरीक्षण , विभाग की लापरवाही मिलने पर , दिए आवश्यक दिशा निर्देश
हल्द्वानी:हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने गर्मी को देखते हुए फायर हाइड्रेंट का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। जिसमें मंगल पड़ाव, ताज चौराहा सहित अन्य जगहों पर कमिश्नर ने टीम सहित निरीक्षण करने पर पाया कि कई जगह फायर हाइड्रेंट चल रहे हैं लेकिन कई जगह नहीं चल रहे हैं लिहाजा जल संस्थान के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है
साथ ही यदि बजट की आवश्यकता है तो उसके लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। कुमाऊं कमिश्नर अधिकारियों के साथ सीधे मंगल पड़ाव पहुंचे जहां उन्होंने जल संस्थान के फायर हाइड्रेंट चेक किए इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर ने कहा कि गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं लिहाजा जल संस्थान द्वारा सेपरेट लाइन से फायर हाइड्रेंट बनाए जाते हैं लिहाजा उनके निरीक्षण करने पर विभाग की लापरवाही भी मिली है जिस पर उनको नोटिस भी दिया गया है साथ ही सभी फायर हाइड्रेंट को सुचारू रूप से ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं।