बाजपुर: बाजपुर के दोराहा मार्ग पर एक कार ने 4 बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए, वहीं घायलों को उपचार के लिए बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार कर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
बता दें कि दोराहा से बाजपुर की ओर 4 बाइकों पर सवार होकर लोग बाजपुर की ओर आ रहे थे कि पीछे से तेज गति से आ रही एक कार ने ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करने के चलते 4 बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दो बाइकों पर सवार 3 लोग घायल हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने कार और बाईको को अपने कब्जे में ले लिया है वहीं पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। इस दौरान बाजपुर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि कार की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल हुए हैं जिसमें कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है उन्होंने कहा कि तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी
रिपोर्ट : हरीश सैनी