वन अधिकारी और कर्मचारियों की पैनी नजर, वनाग्नि रोकने को वन विभाग तैयार

0 18

हल्द्वानी: गर्मी के दस्तक देने के साथ ही तराई क्षेत्रों व उससे लगे जंगलों में लगी बेकाबू आग से बेसक़ीमती वन सम्पदा ख़ाक होने के साथ ही वन्य जीवों के अस्तित्व पर संकट भी मंडराने लगता है। वन अधिकारियों के मुताबिक इस साल बारिश बहुत ज्यादा नहीं हुई, जिससे जंगलो में आग लगने की आशंका ज्यादा है। जिससे निपटने के लिए फायर सीज़न की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा चुका है। वनाग्नि पर काबू पाने के लिए मास्टर कंट्रोल रूम तैयार किया गया है,

 

Advertisement ( विज्ञापन )

 

Advertisement ( विज्ञापन )

खास बात यह है कि पश्चिमी वृत के 5 वन प्रभागों के मास्टर कंट्रोल रूम को आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम और पुलिस कंट्रोल रूम के साथ भी जोड़ा जाएगा, मास्टर कंट्रोल रूम में 24 घंटे वन अधिकारी और कर्मचारियों की पैनी नजर है, और हर कर्मचारी अलर्ट मोड पर रहेंगे। जंगल मे आग लगने की सूचना कहीं से भी आए उसको तुरंत ही संबंधित वन प्रभाग के क्रू स्टेशन प्रभारी और रेंज कार्यालय तक पहुंचाया जाएगा, मास्टर कंट्रोल रूम का काम यह होगा कि सूचना पुलिस के माध्यम से मिले या आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम से मिले, वनाग्नि पर काबू पाना सबसे पहली प्राथमिकता होगी यह कंट्रोल रूम 24 घंटे नॉन स्टॉप पूरी तरह काम कर रहा है।

 

रिपोर्ट- दीपक अधिकारी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!