देहरादून: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पौड़ी स्थित घर के बाहर तैनात सुरक्षा गारद को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। पौड़ी के एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि योगी आदित्यनाथ के पैतृक आवास के बाहर पहले से सुरक्षा व्यवस्था है।
सीओ श्रीनगर को गारद की समीक्षा करने और सचेत करने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें अतीक अहमद हत्याकांड के बाद योगी आदित्यनाथ के बारे में सोशल मीडिया पर तमाम तरह की बातें प्रसारित की जा रही हैं।