बाजपुर : बाजपुर के तहसील सभागार में एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने क्षेत्र के निजी स्कूलों के संचालकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों के संचालकों से बच्चों के अभिभावकों से अतिरिक्त फीस ना लेने की बात कही। बता दें कि बाजपुर के तहसील सभागार में एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने खंड शिक्षा अधिकारी भास्करानंद पांडेय के साथ निजी स्कूलों के संचालकों के साथ बैठक की।
बैठक में एसडीएम राकेश तिवारी ने कहा कि लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ स्कूलों के द्वारा एनसीईआरटी की पुस्तकें लागू नहीं की जा रही हैं और बच्चों के अभिभावकों से अतिरिक्त फीस वसूली की जा रही है। इस दौरान एसडीएम राकेश तिवारी ने कहा कि निजी विद्यालयों के संचालकों को निर्धारित फीस और एनसीईआरटी की पुस्तकें लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि संचालकों के द्वारा पालन नहीं किया गया तो कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
रिपोर्ट : हरीश सैनी