वृंदावन :इलेक्ट्रिक बस चालक एवं परिचालकों की वेतन बढ़ोतरी समेत विभिन्न मांगे पूरी न होने पर शनिवार को उनका आक्रोश फूट ही पड़ा और उन्होंने सुबह से ही बसों का चक्का जाम कर हड़ताल शुरू कर दी। शहर में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन अचानक से बंद हो जाने के कारण स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
आक्रोशित चालक परिचालकों का आरोप है कि आए दिन कंपनियां बदलती रहती हैं जिनके द्वारा चालकों के लिए तो नियम लागू कर दिए जाते हैं लेकिन उनकी सुविधाओं की और किसी का ध्यान नहीं है। अभी तक ना तो उनके वेतन में बढ़ोतरी की गई है और ना ही उन्हें यूनिफॉर्म एवं कमरे के किराए की धनराशि दी जाती है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक उनके वेतन में बढ़ोतरी नहीं हो जाती है तब तक वह काम शुरू नहीं करेंगे।