रिपोर्ट– सोनू गौड़
छाता:छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बहरावली में 8 मार्च को गोली मारकर होरीलाल नाम के युवक की हत्या कर दी थी पीड़ित परिवार के द्वारा तहरीर के आधार पर गांव के ही रहने वाले 4 अभियुक्तों के खिलाफ छाता थाने में मुकदमा दर्ज हुआ| जिसमें पुलिस के द्वारा दो अभियुक्तों को पकड़कर पहले ही जेल भेज चुकी है | आज दो और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया|
छाता थाना इंस्पेक्टर संजीव कुमार दुबे ने बताया कि बहरावली में होली पर हुए हत्याकांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है| गिरफ्तार हुए अभियुक्त साहून पुत्र हमीदा व इरफान उर्फ पठान पुत्र हबीब निवासी गण बहरावली को हत्या में प्रयोग किए गए एक नाजायज तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस व एक खोखा और अभियुक्त इरफान के पास से भी एक तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए | जिन्हें लालपुर गांव के बम्बे के पास से गिरफ्तार किया गया है| विधिवत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है|