दिल्ली शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया| दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने सुबह 11 बजे पेश हुए थे|
करीब आठ घंटे तक चली पूछताछ के बाद सीबीआई ने उनको गिरफ्तार कर लिया सीबीआई दफ्तर जाने से पहले मनीष सिसोदिया राजघाट पहुंचे थे|राजघाट पहुंचने पर उन्होंने कहा कि, मैं यहां बापू का आशीर्वाद लेने आया हूं सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, ”मेरे ऊपर लगे आरोप झूठे हैं और मैं जेल जाने से नहीं डरता” सीबीआई कल दोपहर के बाद मनीष सिसोदिया को राउस एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी| हो सकता है उनको वीडियो कांफ्रेंस के जरिए पेश किया जाए|