रिपोर्ट – खलील मलिक
उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के थाना नखासा इलाके के बड़े ताजुद्दीन ग्राम का ही मामला सामने आया है| जहां पर वहां के पूर्व प्रधान और प्रधान पिता राजवीर सिंह का आरोप है| की सरकार जल मिशन के तहत गांव में टंकी बनाने की प्रक्रिया शुरू होनी है, लेकिन जिस स्थान पर बन रही है|
वहां पर तालाब है और तालाब का गंदा पानी उसमें हो जाएगा| जबकि गांव में और भी जमीन की व्यवस्था है, लेकिन इधर एसडीएम सदर अपनी हट कर्मी द्वारा तलाब के नजदीकी लगवाना चाहते हैं| एसडीएम पर भूमाफिया उससे मिली सांठगांठ का भी आरोप लगाते हुए कहा इधर प्रधान का कहना है कि मुझे 3 घंटे एसडीएम ने बंद रखा और लगातार वह भड़काने धमकाने की कोशिश कर रहे हैं|
जेल में डालने की भी बात की जा रही है फिलहाल इस बात के बाद ग्रामीण इकट्ठे होकर पूर्व प्रधान के साथ एसडीएम सदर कार्यालय पहुंचे| जहां पर उन्होंने जमकर नारेबाजी की और एसडीएम पर आरोप लगाए| इधर एसडीएम का एक सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो हो रहा है| जिसमें की प्रधान को वह समझाते हुए और धमकाते हुए हुए नजर आ रहे हैं|
सदर एसडीएम कार्यालय पर जब बड़े ताजुद्दीन गांव ग्रामीण इकट्ठे होकर पहुंचे| उधर एसडीएम सदर मौके पर पहुंचे| तो सीधी तौर पर उन्होंने पूर्व प्रधान को हटकातें हुए कहा कि तुम गांव के रक्षक हो या भक्षक, फिलहाल उन्होंने कई आरोप प्रधान पर जड़ दिए| इधर अपना मसला लेकर एसडीएम सदर के यहां अपनी दिक्कत को लेकर ग्रामीण पहुंचे थे| फ़िलहाल 1 हफ्ते का समय दिया है लेकिन जिस तरह का योगी सरकार की मंशा है कि फरियादियों की फरियाद सुनी जाए, लेकिन यहां पर सीधी तौर पर उल्टी तस्वीर सदर एसडीएम के कार्यालय के सामने आ रही है| अब देखना है कि किसानों को किस तरह से न्याय मिलता है, और किस तरह से यहां का प्रशासन सुधरने का नाम लेता है और किस तरह से फरियाद सुनी जाती है|