जनपद शाहजहांपुर के थाना कांट क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई घटना से आक्रोशित ग्रामीणो ने हाईवे पर जाम लगा दिया। शव को पोस्टमार्टम ले जाने को लेकर ग्रामीणो व पुलिस के बीच झड़प हो गई। ग्रामीणो ने पथराव कर दिया। जिस पर पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। घटना कांट थाना क्षेत्र में भानपुर गांव के पास की है।
थाना क्षेत्र के गांव जरावन निवासी केपी अपने साथी के साथ जल्दी में बाइक से जा रहा था। इस दौरान अनियंत्रित होकर बाइकसवार ट्रेक्टर ट्राली में बाइक ज घुसी। हादसे में बाइकसवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कांट शाहजहांपुर हाइवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणो को समझने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन शव ले जाने को लेकर ग्रामीणो और पुलिस के बीच झड़प हो। ग्रामीणो ने पथराव कर दिया।
ग्रामीणो का आरोप है कि मौके पर पहुंची पुलिस जबरदस्ती शव ले जाने लगी।जब ग्रामीणो ने विरोध किया तो पुलिस ने ग्रामीणो पर लाठियां भांजी और शव को उठा ले गए।