गोवर्धन: एसडीएम सीओ की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में एसडीएम ने ग्राम प्रधान एवं सभ्रांत नागरिकों को होली का त्यौहार शांति पूर्ण मनाकर सौहार्द कायम रखने के निर्देश दिए।
मंगलवार को गोवर्धन थाना परिसर में एसडीएम कमलेश गोयल, सीओ राम मोहन शर्मा, इंस्पेक्टर नितिन कसाना ने पीस कमेटी की बैठक की। क्षेत्र अधिकारी गोवर्धन राम मोहन शर्मा ने मीटिंग मैं आए सभी गणमान्य व्यक्तियों से अनुरोध किया कि यह होली का त्यौहार प्रेम एवं शांति का प्रतीक है| इस त्योहार पर अनावश्यक रूप से अल्कोहल एवं नशे इत्यादि सामग्री का उपयोग ना करें उसके कारण अधिकांश त्योहारों पर लड़ाई झगड़े इत्यादि देखने को मिलते हैं कोई भी ऐसा कार्य ना करें| जिससे कि रंग में भंग डाल जाए कमलेश गोयल ने ग्राम प्रधानों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में होली का त्यौहार शांति पूर्ण मनाकर सौहार्द कायम रखें।
अराजक तत्वों को समय रहते चिन्हित कर कार्रवाई करें। वही प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन नितिन कसाना नहीं सभी गांव प्रधानों से चर्चा करते हुए कहा कि अधिकांश गांव मैं लड़ाई के मामले में लोग बाग अपने घर की महिलाओं को आगे करके छेड़खानी इत्यादि झूठे केस लगवा देते हैं| महिलाएं घर की लक्ष्मी होती हैं| उनका दुरुपयोग करते हुए इस तरह का कार्य ना करें| जिसके कारण बाद में पछताना पड़े उन्होंने गांव प्रधानों से यह भी कहा कि गांव के मामलों को गांव में ही गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में निस्तारण कर दिया जाए|
जिससे गांव में प्रेम एवं सद्भावना हमेशा बनी रहेगी जिसको लेकर मीटिंग में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने ताली बजाकर नितिन कसाना प्रभारी निरीक्षक के विचारों का सम्मान किया| इस मौके पर राघवेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, सत्तो प्रधान, संजू लाला, जगदीश, जुगल पटेल,अमित आदि उपस्थित रहे|
अजय ठाकुर