डोईवाला : डोईवाला नगर भाजपा मंडल की पहली कार्यकारिणी बैठक भानियावाला में आयोजित की गई।बैठक में हरिद्वार लोकसभा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने शिरकत की।नवनियुक्त कार्यकारिणी की पहली बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा के साथ नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी नंदू भाई के साथ तमाम पदाधिकारियों ने शिरकत की।
बैठक में कार्यकर्ताओं को जहां संगठन की रीति और नीति से अवगत कराया तो वहीं भाजपा की राज्य और केंद्र सरकार के विकास कार्यों को जन-जन तक ले जाने पर चर्चा हुई।आगामी निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी पदाधिकारियों से संगठन को और अधिक मजबूत बनाते हुए लोगों को जोड़ने की अपील की गई।