रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने कावरियों को भेट किये शिव चालीसा, रुद्रपुर में जगह जगह किया स्वागत

0 66

रुद्रपुर:महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विधायक शिव अरोरा ने हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर शिवभक्त कावरियों का विधानसभा रुद्रपुर में जगह जगह आयोजित शिविर में जाकर शिव चालीसा भेट कर स्वागत किया। विधायक शिव अरोरा ने ग्रामीण क्षेत्र के प्रेमआश्रम , संजय महतोष , पीपीलिया जाफरपुर सहित शहरी क्षेत्र के सिटी क्लब रोडवेज स्थित रम्पुरा ट्रांजिट कैम्प में जगह जगह जाकर शिव कावरियों स्वागत अभिनदंन किया ।

 

Advertisement ( विज्ञापन )

 

Advertisement ( विज्ञापन )

विधायक शिव अरोरा ने कहा महाशिवरात्रि पर्व जहाँ रुद्रपुर विधानसभा ने हर क्षेत्र बस्ती से एक उमंग उत्साह के साथ भोले के भक्त हरिद्वार कावर यात्रा कर गंगा जल लेकर आते हैं। निश्चित रूप से भगवान शिव के प्रति इस प्रकार की भक्तिमय वातावरण बताता है कि हमारा हिन्दू समाज पूरी आस्था के साथ महाशिवरात्रि का पर्व मनाता है।

 

विधायक शिव अरोरा ने जगह जगह जाकर कावरियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा भगवान महादेव की कृपा इसी प्रकार रुद्रपुर के हर शिवभक्तों पर बनी रहे और हर वर्ष इसी प्रकार उत्साहपूर्ण वातवारण में कावर यात्रा होती रहे। वही शिविरो में विधायक शिव अरोरा ने भोले के भक्तों के साथ गानों पर थिरकते भी नजर आये। विधायक शिव अरोरा ने समस्त क्षेत्रवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिला महामंत्री अमित नारग, जगदीश विश्वास, मण्डल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, प्रीत ग्रोवर, अनमोल विर्क, मनोज मदान, राजेश पप्पल, मयंक कक्कड़, कालू बत्रा व अन्य लोग मौजूद रहें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!