नोएडा: ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली एक महिला ने नोएडा के सेक्टर-49 थाने में अपने दोनों भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला ने बताया कि पिता की मौत के बाद उनके दोनों भाइयों ने उनके मोबाइल का दुरुपयोग किया। उनके मोबाइल के माध्यम से उनके अकाउंट में जमा एक करोड़ 16 लाख रुपए निकाल लिए हैं। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली पीड़ित महिला ने नोएडा पुलिस से शिकायत की है।
बैंक अकाउंट से निकाले 1.16 करोड़ रुपए
पुलिस ने बताया कि देवता नैयर ऑस्ट्रेलिया में रहती है। उन्होंने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उनके पिता की मौत के बाद उनके भाई संदीप सहगल और सुमित सहगल ने उनके मोबाइल का गलत इस्तेमाल किया। ओटीपी नंबर हासिल करके उनके अकाउंट से 1.16 करोड़ रुपए निकाल लिए गए हैं। पीड़िता ने नोएडा पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
पुलिस का बयान
इस मामले में सेक्टर-49 थाना प्रभारी का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। इस मामले में आगे की छानबीन की जा रही है। फिलहाल पीड़ित महिला से बैंक स्टेटमेंट मांगा गया है।