दोस्त की जगह परीक्षा देने आया मुन्ना भाई हुआ गिरफ्तार

0 53

गाज़ियाबाद 

Advertisement ( विज्ञापन )

Advertisement ( विज्ञापन )

मोदीनगर एमएम डिग्री कॉलेज में सोमवार को B.A. की परीक्षा में कॉलेज की फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने मुन्ना भाई को दबोचा है पकड़ा गया युवक अपने दोस्त के स्थान पर परीक्षा दे रहा था एडमिट कार्ड पर फोटो मिलान के दौरान यह खुलासा हुआ  कॉलेज के प्राचार्य की तहरीर पर पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपीको गिरफ्तार कर लिया है आरोपी युवक नाबालिग बताया जा रहा है आपको बता दें कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की इन दिनों परीक्षाएं चल रही हैं और आज एमएम डिग्री कॉलेज में B.A. की परीक्षा चल रही थी तभी वहां पर फ्लाइंग स्क्वायड की टीम जाचं के लिए पहुंची  और उन्होंने छात्र से उसका एडमिट कार्ड मांगा एडमिट कार्ड देखकर युवक घबरा गया  शक होने पर कॉलेज में जमा दस्तावेजों  से जब  छात्र के फोटो का मिलान कराया  गया तो छात्र की पोल खुल गई और छात्र ने भागने का प्रयास  भी किया पकड़े गए छात्र को प्राचार्य ने मोदीनगर पुलिस प्रशासन को सौंप दिया जिस पर एसीपी रितेश त्रिपाठी ने आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज  करने के आदेश दिए हैं बताया जा रहा है कि बीए प्रथम वर्ष के छात्र सागर निवासी ग्राम ढिडार  मुरादनगर के स्थान पर कस्बा पतला निवासी 17 साल का किशोर परीक्षा दे रहा था पकड़े गए युवक ने फोटो  एडिट करके एडमिट कार्ड पर लगा रखा था

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!