Uttarakhand Cabinet Decision: रिस्पना और बिंदाल एलिवेटेड परियोजना में जीएसटी और रॉयल्टी की मिलेगी छूट
रिपोर्ट: आकाश
शहर में प्रस्तावित रिस्पना एवं बिंदाल एलिवेटेड परियोजनाओं (चार लेन) के निर्माण कार्यों के लिए जीएसटी और रॉयल्टी में छूट मिलेगी। धामी कैबिनेट में इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। पूरी परियोजना में जीएसटी में 525 करोड़ और रॉयल्टी में 46 करोड़ की छूट का अनुमान है
कैबिनेट में आए प्रस्ताव में कहा गया कि देहरादून शहर में बढ़ते यातायात दबाव को कम करने के लिए प्रस्तावित रिस्पना एवं बिंदाल ऐलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का निर्माण एनएचएआई की ओर से किया जाना है।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने दोनों परियोजनाओं के सिविल निर्माण कार्य में पूरे व्यय भार को वहन करने पर इस प्रतिबंध के साथ सहमति व्यक्त की है कि राज्य सरकार भूमि अधिग्रहण, यूटीलिटी शिफ्टिंग का व्यय भार खुद वहन करेगी।
