Uttarakhand Leopard Attack: शौच जाने के बाद नहीं लौटे…तेंदुए ने युवक को मार डाला, ग्रामीणों में आक्रोश

0 265,803

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के चुयरानी ग्राम सभा के धरगड़ा में तेंदुए ने मंगलवार सुबह शौच गए देव सिंह अधिकारी (42) पुत्र कल्याण सिंह अधिकारी पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। भारी संख्या में आसपास क्षेत्र के ग्रामीण घटनास्थल में पहुंचे। घटना को लेकर क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया।

 

 

ग्रामीण वन विभाग से तेंदुए को आदमखोर घोषित कर मारने की मांग की है। काली कुमाऊं रेंज के बन दरोगा प्रकाश गिरी गोस्वामी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!