Badrinath Dham: कपाट बंद होने के बाद धाम में आईटीबीपी की एक प्लाटून तैनात, होटल, ढाबा संचालक समेटने लगे सामान
रिपोर्ट: आकाश
बदरीनाथ धाम में कपाट बंद होने के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है। होटल व धर्मशालाओं के कर्मचारी सामान समेटने में जुटे हुए हैं। धाम में सुरक्षा के लिए आईटीबीपी तैनात कर दी गई है। बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 25 नवंबर को बंद कर दिए गए हैं।
कपाट बंद होने के बाद क्षेत्र से ज्यादातर लोग लौट आए हैं। कुछ होटल, ढाबा व धर्मशालाओं के कर्मचारी सामान समेटने में लगे हुए हैं। साथ ही धीरे-धीरे वहां से वापसी भी कर रहे हैं। इसे देखते हुए अभी बदरीनाथ थाना भी संचालित किया जा रहा है।
धाम में मास्टर प्लान के कार्य जारी
मंदिर परिसर के आसपास पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं, थाने से इनकी मॉनीटरिंग की जा रही है। बाद में हनुमान चट्टी में चौकी स्थापित कर धाम की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। धाम में मास्टर प्लान के कार्य भी चल रहे हैं।
एसपी सुरजीत सिंह पंवार ने बताया कि धाम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए आईटीबीपी की एक प्लाटून तैनाती हो गई है। जब तक वहां से सभी होटल, धर्मशाला सहित अन्य कर्मचारी नहीं लौट जाते तब तक थाना भी संचालित होता रहेगा। मंदिर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। बदरीनाथ में बीकेटीसी के चार कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं
