रिपोर्ट: आकाश
प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित देहरादून के भ्रमण को देखते हुए गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने डीएम व अन्य अधिकारियों के साथ एफआरआई का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया।
इस वर्ष राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती उत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है। यह पहला अवसर है, जब देश के प्रधानमंत्री इस महत्वपूर्ण आयोजन में राज्य वासियों का उत्साहवर्धन करेंगे।
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए सोमवार को गढ़वाल आयुक्त ने टीम के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को समय से काम पूरा करने के निर्देश दिए
