रिपोर्ट: आकाश
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं माननीय जिला न्यायाधीश, देहरादून श्री प्रेम सिंह खिमाल जी के निर्देशानुसार आज दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राज्य मानसिक स्वास्थ्य संस्थान, सेलाकुई, देहरादून में मानसिक दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून श्रीमती सीमा डुँगराकोटी द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर सचिव द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझाया गया तथा बताया गया कि मानसिक स्वास्थ्य भी शारीरिक स्वास्थ्य जितना आवश्यक है, परंतु अक्सर हम उसे नजरअंदाज कर देते हैं। आज की भागदौड़ भरी जिन्दगी, प्रतिस्पर्धा आदि से लोगों के मन पर गहरा असर पड़ता है, जिस कारण वे तनाव अवसाद और चिंता जैसे रोगों से ग्रसित हो जाते हैं। ऐसे में उन्हें सहानुभूति, समझ और इलाज की आवश्यकता होती है। हमें संकल्प लेना चाहिए की हम सभी मानसिक स्वास्थ्य के सम्बंध में आपस में खुल कर बात करें। किसी को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ाने में अकेला महसूस न होने दें। अपने मन की सुनें क्योंकि मानसिक स्वास्थ्य ही व्यक्ति की असली ताकत है।
इस अवसर पर राज्य मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के रोगियों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जोकि सराहनीय था तथा बुरांश संस्था की ओर से भी नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के सम्बंध में जागरूक किया गया।
