नर्सिंग महासंघ ने घनसाली विधायक से की मुलाकात, वर्षवार भर्ती और स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने की मांग

0 233,349

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

उत्तराखंड नर्सिंग महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह से शिष्टाचार भेंट की और राज्य में नर्सिंग अधिकारियों की वर्षवार भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र शुरू करने की मांग करते हुए उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।

 

प्रतिनिधिमंडल ने विशेष रूप से यह मांग रखी कि भर्ती प्रक्रिया को नियमित किया जाए और इसे वरिष्ठता (सीनियरिटी) के आधार पर शुरू किया जाए, ताकि लंबे समय से प्रतीक्षारत प्रशिक्षित नर्सिंग अधिकारियों को रोजगार मिल सके और राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को भी मजबूती मिले।

 

महासंघ की प्रमुख मांगों में निम्नलिखित बिंदु शामिल रहे:

 

वर्षवार नियमित भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए, जिससे अस्पतालों में स्टाफ की कमी दूर हो सके।

 

उत्तराखंड के मूल निवासियों को प्राथमिकता दी जाए, ताकि स्थानीय युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलें।

 

विधायक शक्तिलाल शाह ने नर्सिंग महासंघ की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगे उन्होंने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है और इस दिशा में हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

 

इस अवसर पर नर्सिंग महासंघ की ओर से प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र कुकरेती मीडिया प्रभारी प्रवेश रावत और सदस्य अनिल रमोला जी , सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

 

महासंघ ने कहा कि उनका उद्देश्य न केवल राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना है, बल्कि बेरोजगार नर्सिंग अधिकारियों को उनका हक दिलाना भी है इस दिशा में महासंघ लगातार सरकार से संवाद कर रहा है और स्वास्थ्य विभाग में भर्ती प्रक्रिया को तेज करने की आवश्यकता पर बल दे रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!