फैशन शो का चल रहा था ऑडिशन, युवतियां कर रही थी रैंप वॉक…हिंदू रक्षा संगठन ने मचा दिया बवाल

0 265,559

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

देहरादून रोड स्थित एक होटल में फैशन शो ऑडिशन का हिंदू रक्षा संगठन के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। होटल में दिवाली मेले की तैयारी के लिए फैशन शो का ऑडिशन चल रहा था। युवतियां वेस्टर्न परिधानों में रैंप वॉक कर रही थीं। मंच पर कई मॉडल्स हुनर का प्रदर्शन कर रही थीं। इसी बीच हिंदू रक्षा संगठन के कुछ कार्यकर्ता होटल में पहुंच गए। ऑडिशन का विरोध करने लगे।

 

उन्होंने इस आयोजन को संस्कृति और परंपराओं के विपरीत बताते हुए कार्यक्रम को तत्काल रोकने की मांग की। ऑडिशन रोकने के लिए आयोजन समिति और हिंदू रक्षा संगठन के सदस्यों के बीच तीखी बहस हुई। कार्यक्रम स्थल पर अफरा- तफरी मच गई। स्थिति बिगड़ती देख आयोजकों ने पुलिस को सूचना दी

 

 

 

कोतवाली पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाकर विवाद शांत कराया। हिंदू रक्षा संगठन के अध्यक्ष राघवेंद्र ने कहा कि यह तीर्थनगरी है यहां छोटे-छोटे कपड़ों में युवतियों का रैंप वॉक करवाना हमारी संस्कृति और परंपराओं के खिलाफ है। वहीं, क्लब अध्यक्ष पंकज चंदानी ने विरोध को आधारहीन बताया। कहा कि यह सिर्फ एक फैशन शो का ऑडिशन था।

 

ऋषिकेश में मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता के ऑडिशन को लेकर हंगामा हो गया। युवतियां ऑडिशन के लिए होटल में पहुंची थीं तभी हिंदू शक्ति संगठन के अध्यक्ष राजू भटनागर ने ऑडिशन रोकने को कहा और सभी युवतियों को घर जाने की हिदायत दी। आयोजक और युवतियों का कहना था कि उनके अभिभावकों को दिक्कत नहीं तो वो कौन होते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!