पटेल नगर बवाल…मोबाइल वीडियो और सीसीटीवी से 50 उपद्रवी चिह्नित, 16 की पहचान हुई

0 233,557

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक कमेंट के बाद पटेल नगर में हुए उपद्रव के मामले में पुलिस ने करीब 50 लोगों को चिह्नित कर लिया है, जो धार्मिक उन्माद फैलाने के साथ हंगामा करते नजर आ रहे हैं। इनमें से 16 की पहचान भी कर ली गई है। इनके खिलाफ जल्द कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस मामले में सड़क पर जमा 300 से 400 लोग जांच के दायरे में हैं। इनमें उपद्रव और धार्मिक उन्माद फैलाने वालों की पहचान की जा रही है। पुलिस टीमों ने पटेल नगर की बाजार चौकी के आसपास लगभग 17 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ली है। साथ ही अलग-अलग मोबाइल से बने 20 से ज्यादा वीडियो क्लिप भी लिए गए हैं।

 

 

 

इन दोनों के जरिये 50 से अधिक संदिग्धों के स्क्रीन शॉट निकाले गए हैं। उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। जिन 16 की पहचान की गई, उन्हें जल्द जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किए जाएंगे। ये सभी बाजार चौकी से मेंहूवाला के बीच के रहने वाले हैं।

 

कुछ दुकानदार और उनके कर्मी रडार पर

इस पूरे बवाल के पीछे बाजार चौकी के आसपास मेन रोड के कुछ दुकानदार पुलिस के रडार पर हैं। जानकारी मिली है कि भीड़ को जमा करने और उकसाने में कुछ दुकानदार और उनके कर्मियों ने बड़ी भूमिका निभाई। उनके कॉल रिकॉर्ड जांच के दायरे में है। माना रहा है कि कुछ दुकानों से हुई कॉल्स और मैसेज की वजह से महज एक घंटे के भीतर आसपास छह से सात किलोमीटर के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग स्कूटी-बाइक से बाजार चौकी पहुंच गए। भीड़ जमा करने के पीछे साजिश की आशंका है। पुलिस इस संदेह को पुष्टि के लिए तकनीकी साक्ष्य जुटा रही है। साक्ष्य मिलने के बाद कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

उपद्रवियों की तलाश में आठ पुलिस टीमें

मोबाइल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के जरिये उपद्रव करने वालों को चिह्नित करने और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही के लिए कई पुलिस टीम काम कर रही हैं। सीओ सदर अंकित कंडारी ने बताया कि उपद्रव के पीछे कई लोगों के शामिल होने की आशंका है, इसलिए सबसे पहले उपद्रव करने वालों की पहचान की जा रही है। इस काम के लिए आठ पुलिस टीमों का गठन किया जा चुका है, जो अलग-अलग इलाकों पर काम कर रही हैं।

 

उपद्रव करने वालों के खिलाफ पुलिस की जांच और कार्रवाई लगातार जारी है। जांच के क्रम में यह सामने आया है कि कई लोग भीड़ को उकसाने में शामिल थे, उन्हें चिह्नित करके जल्द तलाशा जाएगा और कानूनी कार्रवाई करेंगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!