मोटे लाभ के नाम पर ठगे 98 लाख: अंतरराज्यीय साइबर ठग मृदुल सूर को एसटीएफ ने कोलकाता से किया गिरफ्तार

0 200,106

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

उत्तराखंड एसटीएफ ने देहरादून निवासी युवक से 98 लाख रुपये की ठगी के आरोप में अंतरराज्यीय साइबर ठग मृदुल सूर को कोलकाता से शनिवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता से देहरादून लाया गया है।

 

 

एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि दिसंबर 2024 में देहरादून निवासी एक युवक ने साइबर थाने में शिकायत देकर बताया था कि उनके साथ 98 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है। उन्हाेंने बताया था कि जुलाई 2020 में उनके पास एक अज्ञात नंबर से व्हॉट्सएप कॉल आई थी। इसमें आरोपी खुद को एक वित्तीय कंपनी का सलाहकार बता रहा था। आरोपी ने उन्हें निवेश करने के लिए कहा। शुरुआत में निवेश के बाद छोटे-छोटे रिटर्न भी दिए। ऐसे में उन्हें विश्वास हो गया। उन्होंने 28 जुलाई 2020 से नौ अगस्त 2024 तक अलग-अलग तारीखों में विभिन्न खातों में कुल 98 लाख रुपये जमा करवाए। उन्हें ठगी का अहसास तब हुआ जब काफी रकम निवेश के बाद आरोपी रिटर्न दिलवाने में आनाकानी करने लगा।

 

 

आरोपी ने बाद में धमकी भी दी। बताया कि टीम गत कई महीनों से आरोपी की तलाश में जुटी थी। सूचना पर एसटीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कोलकाता के सुकासा टावर, 30 खोलीका कोटा रोड, ईडन पार्क में छापा मारा। आरोपी यहीं से पूरे देश में ठगी का नेटवर्क चला रहा था। आरोपी मृदुल सूर ने पूछताछ में बताया कि वह पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर, महेशपुर इगरा का रहने वाला है।

 

आरोपी के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में कई मामले दर्ज हैं। आरोपी ठगी में विदेशी नंबरों की सिम का इस्तेमाल करता था। उसके पास से साइबर ठगी में इस्तेमाल होने वाला फोन, बैंक खाते की पासबुक और अन्य सामग्री बरामद की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!