भारी वर्षा के दृष्टिगत ऊधमसिंहनगर की स्थिति की जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने ली जानकारी

0 267,920

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

जनपद ऊधमसिंहनगर प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को दूरभाष के माध्यम से उधमसिंह नगर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर जनपद में भारी वर्षा के कारण उत्पन्न हालातों एवं राहत कार्यों की जानकारी ली।

 

अधिकारियों ने मंत्री जोशी को अवगत कराया कि बाजपुर क्षेत्र में लेवड़ी नदी के जलस्तर में अत्यधिक वृद्धि के कारण झारखण्डी, चकरपुर, गुमसानी और बाजपुर शहर के कुछ हिस्सों में बाढ़ का पानी घुस गया था। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य चलाए और स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

 

प्रभारी मंत्री जोशी ने जनपद की सभी तहसीलों जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज और खटीमा में वर्षा की स्थिति, मोटर मार्गों की स्थिति, विद्युत आपूर्ति तथा जलापूर्ति व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल सभी तहसीलों में स्थिति सामान्य है और सतत निगरानी की जा रही है।

 

मंत्री गणेश जोशी ने निर्देश दिए कि प्रशासन किसी भी प्रकार की संभावित आपदा के लिए पूरी तरह सतर्क रहे और स्थानीय जनता को हरसंभव सहायता प्रदान की जाए। मंत्री जोशी ने जलाशयों एवं नदियों के जलस्तर की नियमित मॉनिटरिंग, तथा आपूर्ति सेवाओं को सुचारू बनाए रखने हेतु संबंधित विभागों को उचित दिशा-निर्देश भी दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!