चारों धामों के लिए नियमित चार्टर्ड हवाई सेवा शुरू होगी

0 350,010

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों व पर्यटकों के लिए प्रदेश सरकार नियमित चार्टर्ड हवाई सेवा शुरू करेगी। इसके अलावा पिथौरागढ़ जिले के धारचूला व मुनस्यारी को हवाई सेवा से जोड़ने के साथ जोशीमठ व बदरीनाथ के लिए शटल सेवा शुरू की जाएगी।

 

मंगलवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नागरिक उड्डयन विभाग की बैठक में गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा की। सीएम ने प्रदेश में हवाई सेवा का विस्तार करने के साथ ही हेली सेवाओं के संचालन में सुरक्षा मानकों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। कहा, राज्य में दूरस्थ क्षेत्रों तक आवाजाही को सुगम बनाने के लिए हवाई सेवाओं का नेटवर्क बढ़ाया जाना जरूरी है। इसके साथ हवाई सेवाओं में सुरक्षा मानकों का भी सख्ती से पालन कराया जाए। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में एयरो स्पोर्ट्स को भी बढ़ावा देने के प्रयास किए जाने के साथ ही चारों धामों के लिए नियमित चार्टर सेवा शुरू करने के भी निर्देश दिए

 

 

सचिव नागरिक उड्डयन सचिन कुर्वे ने बताया कि 2027-28 तक पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है। वर्ष 2026 तक देहरादून एयरपोर्ट जौलीग्रांट को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया जाएगा। गुंजी, मुनस्यारी, आदि कैलाश क्षेत्र में पर्यटन विकास की संभावनाओं को देखते हुए पिथौरागढ़ हवाई पट्टी को रीजनल हब सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। सेना के सहयोग से सीमांत क्षेत्रों में नए हेलिपैड भी बनाए जाने की योजना है।

 

 

बैठक में अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, आर.मीनाक्षी सुंदरम, यूकाडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष चौहान, अपर सचिव विनीत कुमार, यूकाडा के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय टोलिया मौजूद रहे।

गुंजी से आदि कैलाश के लिए सीधी हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होगी

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने प्रदेश में हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए डीजीसीए को प्रस्ताव भेजे हैं। इसमें देहरादून से जोशीमठ, जोशीमठ से बदरीनाथ के बीच शटल सेवा और पिथौरागढ़ से धारचूला व मुनस्यारी के बीच हवाई सेवा शुरू करने की योजना है। इसी तरह आदि कैलाश क्षेत्र में तीर्थाटन ओर पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए गुंजी से सीधी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी। केदारनाथ हेली सेवा के लिए गरुड़चट्टी के पास अतिरिक्त हेलिपैड बनाया जाएगा। इसके अलावा उत्तरकाशी में सांकरी के पास आपदा प्रबंधन के माध्यम से हेलिपैड तैयार किया जाएगा।

 

पंतनगर में बन रहा फ्लाइंग ट्रेनिंग स्कूल

पायलट प्रशिक्षण के लिए पंतनगर में फ्लाइंग ट्रेनिंग स्कूल स्थापित किया जा रहा है। नागरिक उड्डयन क्षेत्र में प्रशिक्षित पायलट की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए यह केंद्र एक महत्वपूर्ण कदम है। हवाई यातायात को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए इसरो के साथ मिलकर डिजिटल मैपिंग की क्षमता विकसित की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!